खेजड़ी के पेड़ों पर चली तस्करो की कुल्हाड़ी,ढाणी छिपलाई की रोही में काटे पचासों हरे भरे पेड़,

खेजड़ी के पेड़ों पर चली तस्करो की कुल्हाड़ी,ढाणी छिपलाई की रोही में काटे पचासों हरे भरे पेड़,

महेश देरासरी
महाजन क्षेत्र में राज्य वृक्ष खेजड़ी की अवैध कटाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। जैतपुर, ढाणी छिपलाई सहित आसपास के गांवों में इन दिनों बड़ी संख्या में खेजड़ी के पेड़ों का सफाया किया जा रहा है। हरे भरे पेड़ काटकर पल्लू, रावतसर क्षेत्र की पीओपी फैक्ट्रयों में होम हो रहे है। जानकारी के अनुसार शनिवार को ढाणी छिपलाई की रोही में एक खेत में खेजड़ी के बड़ी संख्या में हरे भरे पेड़ काटने की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। खेत में 50 से ज्यादा खेजड़ी के हरे पेड़ काटे हुए मौके पर मिले। वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी कपिल चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर काटे हुए पेड़ों का मौका मुआयना किया। साथ ही खेत मालिक को भी मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्षेत्र में प्रतिदिन सूने पड़े बारानी खेतों में लकड़ी तस्कर खेजड़ी के हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे है। रात के समय पिकअप में भरकर इन काटे हुए पेड़ों को पल्लू, रावतसर क्षेत्र में चल रही पीओपी फैक्ट्रियों में भेजा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अरजनसर-पल्लू मेगा हाइवे पर रात के अंधेरे में रोजाना दर्जनों पिकअप में खेजड़ी के पेड़ काटकर परिवहन किया जाता है। लेकिन इस पर ना तो पुलिस प्रशासन कार्यवाही करता है और ना ही जिला प्रशासन। ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्ष भी मिठडिया, साबनिया, ढाणी छिपलाई, जैतपुर सहित आसपास के गांवों में हजारों की संख्या में खेजड़ी के पेड़ काटे गए थे। ग्रामीणों की और से प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर पेड़ जब्त भी करवा दिए गए लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे तस्करों के हौंसले बुलंद है।

इनका कहना है-
क्षेत्रीय वन अधिकारी से ढाणी छिपलाई की रोही में खेजड़ी के पेड़ काटने की जानकारी मिली थी। पटवारियों को मौके पर भेजागया था। जैतपुर क्षेत्र में पेड़ों की कटाई का अवैध कार्य चल रहा है। उपखण्ड अधिकारी को पत्र लिखकर टीम गठन करवाई जाएगी ताकि पेड़ों की कटाई करने वाले तस्करों पर कार्यवाही हो। इस मामले में नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
मदन सिंह यादव, उपतहसीलदार महाजन।

Join Whatsapp 26