
बस में सवार यात्री के बैग से पार हुए लाखो के जेवरात व नकदी, मामला दर्ज





बस में सवार यात्री के बैग से पार हुए लाखो के जेवरात व नकदी, मामला दर्ज
बीकानेर। बस में सवार यात्री के बैग से सोने-चांदी के जेवरात व कुछ रुपए पार हो गए। इस संबंध में लूनकरणसर तहसील के ढाणी पांडूसर निवासी हिरालाल ने अज्ञात के खिलाफ लूनकरणसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि घटना नौ फरवरी की है। जहां बस में उनके बैग में से किसी अज्ञात चोर ने सोने का टडा, मोहर सोने की, कान की बाली, सोने की बिंटी, बिच्छुड़ी चांदी की, चांदी की पायजेब व दो हजार पांच सौ रुपए नकदी चोरी कर लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बता दें कि इस प्रकार की चोरी की वारदातें पहले भी सामने आ चुकी है, जब किसी बस में सवार यात्री के बैग से सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए।


