
पति को छोड़ पत्नी ने दूसरे संग रचाई शादी, पति पहुंचा थाने,





महेश देरासरी
महाजन। पति को छोडक़र पत्नी की और से दूसरे संग शादी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त पति ने अपनी पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ इस्तगासे के जरिए महाजन पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजपुरा हुड्डान निवासी देवीलाल पुत्र रुपाराम ने बडेरन निवासी अपनी पत्नी शारदा, ससुर परमाराम, सास इमरतीदेवी, साला पुनमचंद व ऐटा निवासी नंदराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरी शादी शारदा पुत्री परमाराम मेघवाल बड़ेरण के साथ हुई थी। शादी के बाद मेरी पत्नी का मेरे परिवार के प्रति व्यवहार ठीक नही था। करीब छह माह पहले मेरी पत्नी घर में रखे एक लाख तीस हजार रुपये व मां के सोने के आभूषण चोरी कर अपने पीहर चली गई। परिवादी ने अपने ससुराल में बात की तो ससुराल के लोगों ने रुपये सहित सामान लौटा देने को कहा। लेकिन उन्होंने रुपये वापिस नही लौटाए। परिवादी ने अपने रिश्तेदार सोमासर निवासी मालाराम को बड़ेरण भेजा। शारदा की शादी दूसरी जगह तय करने की बात कही। परिवादी ने अपने ससुराल बात की तो उन्होंने रुपये व आभूषण लौटने को मना कर दिया। वहीं बिना तलाक के परिवादी की पत्नी शारदा की शादी 1 जनवरी को एटा निवासी नन्दलाल पुत्र सोहनलाल के साथ कर दी। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


