
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर





खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवती की मौत हो गई और युवक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया कार का ब्रेक पेडल चिपकने से कार के अनियंत्रित होने की जानकारी सामने आई है। कार पेड़ से टकराने वाले स्थल से कार का इंजन करीब 20-25 फीट दूरी पर मिला। पुलिस ने मृतक और घायल के परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक युवती का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस को सूचना मिली कि अबोहर मार्ग पर हिरणावाली के पास एक कार पेड़ से टकरा गई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। मौके पर पंजाब नम्बर की कार बुरी हालात में क्षतिग्रस्त हुई मिली। प्रथम दृष्टया आस पास से पूछताछ में सामने आया कि कार तेज स्पीड में आ रही थी। अपने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हो गया। ओवरटेक करते समय कार का ब्रेक पेडल चिपकने की बात सामने आई है। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। क्षतिग्रस्त कार से इंजन 20-25 फीट दूर गिरा हुआ मिला है। कार में सवार युवती पूजा (21) पुत्री मघाराम मेघवाल निवासी मेनावाली और युवक अर्जुन पुत्र बलराम मेघवाल निवासी चूड़ीवाला अबोहर पंजाब दोनों घायल हो गए। गम्भीर घायल 21 वर्षीय युवती पूजा की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घायल युवक अर्जुन का अभी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।


