
विद्युत निगम की अनदेखी: टूटे पोल से जान सांसत में, दुर्घटना की आशंका






विद्युत निगम की अनदेखी: टूटे पोल से जान सांसत में, दुर्घटना की आशंका
लूणकरनसर . विद्युत निगम की अनदेखी के चलते लूणकरनसर कस्बे के वार्ड 24 में पिछले पांच दिनों से टूटे पोल को दुरुस्त नहीं करने से हादसे की आशंका बनी है। टूटे पोल को देखने से पता चलता है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसी स्थिति में लोगों की जान सांसत में है।
सामाजिक कार्यकर्ता नथमल शर्मा ने बताया मुख्य बाजार स्थित वार्ड नम्बर 24 में किसी अज्ञात वाहन ने पांच दिन पहले घरेलू कनेक्शन के लिए एलटी लाइन लगे पोल को तोड़ दिया गया। पोल वाहन के टकराने से टेढ़ा हो गया है तथा जमीन की सतह के पास से टूट जाने से कभी भी धराशायी हो सकता है। मुख्य सड़क व गली पर स्थित इस पोल के पास से रोजाना स्कूली विद्यार्थी व ग्रामीणों का आवागमन रहता है। ऐसे में टूटा पोल गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन विद्युत निगम के अधिकारियों ने अभी तक पोल को नहीं बदला है।


