Gold Silver

किसान के परिवार का आशियाना चढ़ा आग के भेंट, घरेलू सामान सहित लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख

बीकानेर। क्षेत्र के गांव लालासर में एक किसान परिवार का आशियाना रोशनी के लिए किए गए दीपक से लगी आग में पूरी तरह से जल कर खाख हो गया है। गांव की रोही में छोटूसिंह पुत्र रूपसिंह अपने परिवार के साथ ढ़ाणी बना कर रहता था। नीचें ईंटों की चिनाई व ऊपर खींप, सरकनों एवं तिरपाल से बनी झौंपड़ी में शुक्रवार रात करीब 8 बजे दीपक से आग लग गई एवं आग इतनी तेज रही कि बुझाने के सभी प्रयास भी विफल रहे। वहां मौजूद किसान परिवार ने बमुश्किल अपनी जान बचाई एवं ढ़ाणी में रखे कपड़े, बर्तन, बिस्तर, अनाज, घरेलू सामान, करीब 50 हजार की नकदी आदि सभी कुछ जलाने के बाद ही आग ठंडी हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटूसिंह का पुत्र दीपक की रोशनी में पढ़ाई कर रहा था एवं तभी तेज हवा से निकली चिंगारी से झोंपड़ी ने आग पकड़ ली। पता लगने पर सत्तासर सरपंच सुनील मलिक मौके पर पहुंचे एवं प्रशासन से मुआवजे की मांग की। मलिक ने बताया कि किसान परिवार का पूरा आशियाना जल कर खाख हो गया है एवं ग्रामीण आपस में ही मदद का प्रयास कर रहे है। इस प्रयास में सरपंच द्वारा 11 हजार रुपए का त्वरित सहयोग भी किसान परिवार को दिया गया है। मलिक ने परिवार की आर्थिक स्थिती देखते हुए सहयोगी की अपील की है।

Join Whatsapp 26