
सीएलसी की बीकानेर शाखा का शुभारंभ कल, परीक्षाओं की तैयारी करवाएगी अनुभवी टीम






सीएलसी की बीकानेर शाखा का शुभारंभ कल, परीक्षाओं की तैयारी करवाएगी अनुभवी टीम
बीकानेर। सीएलसी की बीकानेर शाखा का शुभारंभ कांता खतुरिया कॉलोनी जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के पास होने जा रहा है। बीकानेर शाखा निदेशक सुरेन्द्र काजला ने बताया कि सीएलसी निदेशक और शिक्षाविद इंजी. श्रवण चौधरी और संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहिल चौधरी के सानिध्य में बीकानेर शाखा का उद्घाटन रविवार सुबह होगा। इस अवसर पर बीकानेर शिक्षा जगत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। संस्थान के एचआर वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि बीकानेर शाखा में मेडिकल और आईआईटी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी अनुभवी और सुयोग्य फैकल्टी टीम की ओर से करवाई जाएगी।


