
पदम स्मारक का लोकार्पण 12 को, लोकार्पण समारोह में प्रदेश भर से पहुंचेंगे लोग






पदम स्मारक का लोकार्पण 12 को, लोकार्पण समारोह में प्रदेश भर से पहुंचेंगे लोग
नोखा। ब्रह्मलीन गोसेवी संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में पदम पैलेस मूलवास में नवनिर्मित पदम स्मारक का लोकार्पण 12 फरवरी को प्रात: 10 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। स्मारक के लोकार्पण समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। पदम पैलेस परिसर में बन रहे विशाल पंडाल, हेलीपैड, पार्किग स्थल एवं मेहमानों के लिए बनाए जा रहे लग्जरी कॉटेज आदि कार्यों में श्रमिक जुटे हुए हैं। कानाराम-शंकर-धर्म कुलरिया इन सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दावा में गुरुवार को भामाशाह सम्मान समारोह किया गया। जिसमें समाजसेवी भामाशाह ब्रह्मलीन गौ सेवी संत पदमाराम कुलरिया के पुत्र शंकरलाल कुलरिया का भामाशाह सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया की ओर से विद्यालय में स्मार्ट क्लास के लिए 2 डिजिटल बोर्ड विद्यालय को भेंट किये व स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। शंकर कुलरिया ने कहा कि अगर बच्चों को बेहतर व आधुनिक शिक्षा गांव में ही मिलने लगे तो कोई शहर की ओर क्यों जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य रेवंतराम सऊ ने कहा कि कुलरिया परिवार सामाजिक उत्थान के कार्यक्रम में अग्रणी बनकर भागीदारी कर रहा है। शंकर कुलरिया का साफा व प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। संत श्री पदमाराम कुलरिया की पीपीटी भी बच्चों को दिखाई गई। आयोजन के तहत स्मारक परिसर में पुस्तकालय, संग्रहालय का उद्घाटन एवं संत पदमाराम कुलरिया की 11 फीट की प्रतिमा का अनावरण एवं संतजी की स्मृति में बालिका विद्यालय भवन का शिलान्यास होगा। समारोह में योग गुरू बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती, आचार्य बालकृष्ण, संत मुरलीधर महाराज, पोकरण विधायक प्रतापपुरी महाराज, महामंडलेश्वर बजरंगदास महाराज, सुखदेव महाराज सहित अन्य साधु-संत शामिल होंगे। 11 फरवरी की शाम भजन संध्या में प्रदेश के कई कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।


