Gold Silver

फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, पीएम मोदी बन छाए अरुण गोविल

फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, पीएम मोदी बन छाए अरुण गोविल

नई दिल्ली। फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के मेकर्स ने यामी गौतम की फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। हालांकि, यह ‘रामायण’ के एक्टर अरुण गोविल का पीएम नरेंद्र मोदी का रोल और पहला लुक है, जिसने फैंस को खुश करने के साथ-साथ चौंकाया भी है। एक्टर अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को इंप्रेस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में एक्टर अरुण गोविल पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं टीवी एक्टर किरण करमरकर गृह मंत्री अमित शाह का किरदार निभाते नजर आएंगे। अरुण गोविल को थोड़े ही देर में देखकर फैंस को मजा आ गया है। फैंस ये तक कह रहे हैं कि फाइनली भगवान राम से हटकर कुछ किया और बेहतर किया। वहीं यामी गौतम का एक खुफिया अधिकारी के रूप में दमदार रोल है।

फिल्म में दिखाया जाएगा कि सरकार को कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं, फिल्म में ये भी दिखाया जाएगा कि धारा 370 हटाए जाने से पहले आंतकवाद की वजह से घाटी में कैसी सिचुएशन बनी हुई थी। ये फिल्म 23 फरवरी से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में यामी, अरुण और किरण, प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, स्कंद ठाकुर, अश्विनी कौल, दिव्या सेठ शाह और इरावती हर्षे मायादेव हैं।

Join Whatsapp 26