
डंपर से बजरी खाली करते समय नीचे दबने से खलासी की मौत, ड्राईवर पर केस दर्ज







डंपर से बजरी खाली करते समय नीचे दबने से खलासी की मौत, ड्राईवर पर केस दर्ज
बीकानेर। डंपर से बजरी खाली करते समय डंपर का खलासी बजरी में दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा गजनेर थाना क्षेत्र में हुआ। इस संबंध मृतक के साले चूरू निवासी शिव भगवान मेघवाल ने डंपर चालक के खिलाफ गजनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
परिवादी ने बताया कि उसका जीजा लालचंद डंपर में खलासी के रूप में काम करता है। वह डंपर से बजरी खाली करवाने के लिए डंपर के पीछे गया था। इतने में डंपर ड्राईवर ने लापरवाही व गफलत की वजह से डंपर के डाले की चपेट में आने उसका जीजा वही पर गिर गया और उसके ऊपर गाड़ी में भरी बजरी खाली हो गई। परिवादी ने बताया कि ड्राईवर की गफलत व लापरवाही की वजह से दुर्घटना घटित हुई। जिसमें उसके जीजा लालचंद की मौत हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर डंपर ड्राईवर के खिलाफ केस दर्ज किया। जिसकी जांच एएसआई रूपाराम को सौंपी गई है।


