
कुंड की खुदाई के दौरान मिट्टी धसने से मजदुर की मौत







कुंड की खुदाई के दौरान मिट्टी धसने से मजदुर की मौत
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सांवतसर में गुरूवार को मिट्टी धंसने से एक श्रमिक की मौत हो गई। सींथल निवासी 69 वर्षीय मूलाराम पुत्र दिवंगत कालूराम कुम्हार सांवतसर में बनवारीलाल गोदारा के खेत में कुंड का काम करने आया। बुधवार सुबह करीब 9 बजे कुंडी में मिट्टी धंसने से मूलाराम की मिट्टी में दबने से मौत हो गयी। इस संबंध में मृतक के पुत्र पवन कुमार ने शेरुणा थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। थानाधिकारी इंद्रलाल मामले की जांच करेंगे।

