Gold Silver

कुंड की खुदाई के दौरान मिट्टी धसने से मजदुर की मौत

कुंड की खुदाई के दौरान मिट्टी धसने से मजदुर की मौत

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सांवतसर में गुरूवार को मिट्टी धंसने से एक श्रमिक की मौत हो गई। सींथल निवासी 69 वर्षीय मूलाराम पुत्र दिवंगत कालूराम कुम्हार सांवतसर में बनवारीलाल गोदारा के खेत में कुंड का काम करने आया। बुधवार सुबह करीब 9 बजे कुंडी में मिट्टी धंसने से मूलाराम की मिट्टी में दबने से मौत हो गयी। इस संबंध में मृतक के पुत्र पवन कुमार ने शेरुणा थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। थानाधिकारी इंद्रलाल मामले की जांच करेंगे।

Join Whatsapp 26