
नहर में बहकर आया गर्दन और हथेली कटा शव, शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं, हाथ पर बना था टैटू






खुलासा न्यूज नेटवर्क। गर्दन और हाथों की हथेलियां कटा शव नग्न हालत में नहर में बहकर आया। शव के दाहिने हाथ पर एक टैटू बना हुआ है। गांव के सरपंच ने जब शव देखा तो ग्रामीणों और पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया। मामला अनूपगढ़ जिले की ग्राम पंचायत 27ए का है। दरअसल, सरपंच मनवीर सिंह सुबह 8:30 बजे वह किसी काम से चक 34 ए, 35 ए पर गया था। जब वह माइनर की टेल पर पहुंचा तो देखा कि टेल पर एक व्यक्ति का नग्न अवस्था में शव पड़ा है। जिसकी गर्दन और और दोनों हाथ की हथेलियां भी नहीं है। उसने तुरंत आसपास के ग्रामीणों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सरपंच की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। गर्दन नहीं होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। शव के दाहिने हाथ पर एक टैटू बना हुआ है जो काफी धुंधला है। मृतक की उम्र करीब 30 साल है। शव बहुत पुराना है और सड़ी-गली हालत में मिला है। पुलिस के अनुसार शव को अनूपगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं आसपास के थानों में गुमशुदा रिपोर्ट खंगाली जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे है।


