Gold Silver

दो कार्रवाई : हेरोइन तस्करी के मामले में 10 हजार का इनामी गिरफ्तार, अवैध हथियार सहित हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज बीकानेर। हेरोइन तस्करी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खाजुवाला पुलिस ने की है। पुलिस ने नवम्बर 2022 में संग्रामपुर पोस्ट के पास से एक खेत में से दो किलो हेरोइन बरामद की थी। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच शुरू की। पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत आज कार्रवाई करते हुए अनूपगढ़ निवासी हाल 3बी पक्की के जसवंतिसंह उर्फ जस्सा पुत्र दलीपसिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ दस हजार का इनाम थी। नशा तस्कर इतना शातिर था कि उसने पुलिस की आंखो में धूल झोंकने के लिए आधार कार्ड का पता तक बदल लिया था। आरोपी अंतरर्राष्ट्रीय तस्करी में वांछित था। जिससे पुछताछ जारी है। वहीं, खाजूवाला पुलिस ने देशी कट्टा (पिस्टल) सहित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाप अलग-अलग थानों में करीब 20 मुकदमें दर्ज है। पुलिस के अनुसार विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। जिसमें खाजूवाला थाना के हिस्ट्रीशीटर राजेश कुमार तर्ड पुत्र रामेश्वर बिश्नोई निवासी खाजूवाला को खड़सरी धाम डेरा 10 केवाईडी से एक अवैध देशी कट्टा (पिस्टल) सहित गिरफ्तार किया गया। जिसे कोर्ट में पेश कर भेज भिजवाया।

Join Whatsapp 26