
अपराधियों पर फिर एक्शन : दो दिन में पुलिस ने पकड़े 678 आरोपी, 341 टीमों ने 1974 स्थानों पर दी दबिश





खुलासा न्यूज, बीकानेर। महानिदेशक पुलिस, राजस्थान के निर्देशन एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर के पर्यवेक्षण में बीकानेर रेंज के अधीनस्थ जिला बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ व अनूपगढ में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु 06 व 07 फरवरी को दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओमप्रकाश ने बताया कि रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षकगण को अपराधियों की धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए। सभी जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर वांछित अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। इस दो दिवसीय विषेष अभियान में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया गया।
ऑपरेशन के दौरान की गई कार्रवाई
– रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1372 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 341 टीमों द्वारा कुल 1974 स्थानों पर दबिश दी गई।
– अभियान के दौरान कुल 678 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
– इनमें से 379 स्थाई वारन्टी/उद्घोषित अपराधी/मफरूर/गिरफ्तारी वारन्टी में वान्छित अपराधी पकड़े गए।
– आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, हत्या/हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित 99 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
– 10 वांछित ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें बीकानेर के 08 ईनाम अपराधी व जिला हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ के 01-01 अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
– सामान्य प्रकरणों में कुल 190 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

