[t4b-ticker]

रॉयल इंपिरियल होटल और चार्ली बार का भव्य उद्घाटन हुआ, देखे वीडियों

बीकानेर। बीकानेर में रॉयल इंपिरियल होटल और चार्ली बार के उद्घाटन का आयोजन, बुधवार को चोपड़ा कटला रानी बाजार में पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के कर कमलों से हुआ। होटल में 22 रूम है जो तीन अलग अलग श्रेणी में उप्लब्ध है होटल के ऊपर रूफटॉप रेस्टोरेंट भी है इसके साथ ही नीचे अलग से भी रेस्टोरेंट की सुविधा है । साथ ही बार मे dj लगा हुआ है साथ अलग से स्मोकिंग जोन बनाया है । इस शुभारंभ अवसर पर गोपाल गहलोत, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, रवि शेखर मेघवाल , दीपक पारीक, बालकिशन भाटी, मनोज भाटी, और मुकेश गहलोत समेत विभिन्न व्यक्तियों की उपस्थिति रही। बालकिशन भाटी, मनोज भाटी, और मुकेश गहलोत ने सभी का स्वागत किया।

Join Whatsapp