Gold Silver

बीकानेर से बड़ी खबर: 1971 के पट्टों पर हुई बड़ी गड़बड़ी, सारा रिकॉर्ड जब्त

बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ तहसील में बुधवार को उस समय हडक़ंप मच गया जब अचानक तहसील पर पहुंचे अधिकारी और अनन फनन में सारा रिकार्ड को जब्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ तहसील में पुराने पट्टों को लेकर बड़ा गड़्बड़ हुई है इसकी शिकायत प्रदेश के मुखिया तक पहुंची उनसे सीधी मुख्य सचिव के पास शिकायत पहुंचने पर उन्होने तुरंत बीकानेर कलक्टर भगवानी प्रसाद को आदेश दिया कि तुरंत प्रभाव छत्तरगढ़ व दमोलाई का सारा रिकॉर्ड जब्त किया जाये। इस पर कलक्टर ने तुरंत तहसीलदार को आदेश दिया की दोनों जगहों का रिकॉर्ड जब्त किया जाये। इस पर मौके पर तहसीलदार दिप्ती सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और 1971 के पट्टों के नाम पर गड़बड़झाला होने की शिकायत थी तो अधिकारियों ने 1971 के रिकॉर्ड सहित अन्य दस्तावेज भी जब्त कर लिया है। मौके पर तहसील पर ताला लगा हुआ है और पटवारी व अन्य कर्मचारी गायब हो गये। जानकारी ऐसी मिली है कि एक पटवारी अपनी ड्यूटी से गायब मिला है उसके निलंबन की अनुशंसा कलक्टर को भेजवा दी गई है।

Join Whatsapp 26