
युवक नानी से कर रहा था बात, अचानक दो जने फोन छीनकर भागे






बीकानेर। सदर थाने में प्रवीण जाजड़ा पुत्र सीताराम ब्राह्मण निवासी देशनोक ने दो अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ हाथ में से फोन छीनकर ले जाने का आरोप लगाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने फोन से अपनी नानी से बात कर रहा था तभी दो जने पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और हाथ से गर्दन पर वार कर फोन छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामस्वरूप को सौंप दी है।


