
बीकानेर लॉक डाउन : आवारा पशुओं के लिए मददगार बनी खाजूवाला पुलिस, , देखें वीडियो





खाकी ने आवारा पशुओं को हरा चारा खिलाया।
खुलासा न्यूज़, खाजूवाला। लॉकडाउन में कोरोना वायरस से लड़ाई जीतने के लिए लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया है। लेकिन इस कारण ऐसे पशु परेशान हो गए हैं, जो उनकी तरफ से दिए जाने वाले खाने पर निर्भर हैं। इसे देखते हुए खाजूवाला पुलिस आगे आयी हैं और अपनी ड्यूटी के साथ आवारा जानवरों को हरा चारा व पानी पिला रही हैं। पुलिस उपाधीक्षक खाजूवाला देवानंद व एसएचओ विक्रम चौहान ने पुलिस जवानों व समाजसेवी हनीफ़ अली नागौरी, 30 केवाईडी तेजाजी धाम के भक्त रामेश्वरलाल गोदारा के साथ शनिवार को सब्जी मंडी चौक, गोगामेड़ी, सिनेमा हॉल रोड़, राजीव सर्किल चौराहा व पुलिस थाना के सामने आवारा पशुओं को हरा चारा खिलाया। भूखे प्यासे पशुओं को हरा चारा मिला तो मानो उन्हें संजीवनी मिल गई हो। पशुओं के प्रति पुलिस की इस मुहिम की हर कोई सराहना कर रहा हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=AYASklCYIJ0


