बड़ा ट्रेन हादसा टला:जैसलमेर लालगढ़ व साबरमती ट्रेने आई आमने सामने

बड़ा ट्रेन हादसा टला:जैसलमेर लालगढ़ व साबरमती ट्रेने आई आमने सामने

जैसलमेर। पोकरण कस्बे से गोमट जाने वाले रेलवे ट्रेक पर सोमवार को सुबह एक बड़ा हादसा होने से उस समय टल गया, जब दो रेलें एक ही ट्रेक पर आमने-सामने आने पर लोको पायलट के समय रहते रेल को रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार साबरमती एक्सप्रेस सोमवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे पोकरण रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के लिए रवाना हुई। जब रेल गोमट गांव के पास पहुंची तो जैसलमेर-लालगढ़-जयपुर एक्सप्रेस रामदेवरा से रवाना होकर गोमट गांव के पास इसी ट्रेक पर सामने पहुंच गई। हालांकि दोनों रेलों की गति धीरे होने से वह काफी दूर ही रुक गई, लेकिन दोनों रेलों को आमने-सामने देख उनमें सवार यात्रियों में हडक़ंप मच गया और भय व दहशत का माहौल हो गया।
आधे घंटे तक बीच रास्ते खड़ी रही रेलें
दोनों रेलों के एक ही ट्रेक पर आने की सूचना क्षेत्र में फैलने से हडक़ंप मच गया। इस दौरान यात्रियों ने दोनों रेलों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिए। साबरमती एक्सप्रेस को पोकरण से गोमट होते हुए जैसलमेर जाना था। जिसके रेलवे ट्रेक के कट से लालगढ़ एक्सप्रेस दूर थी। जिसके चलते साबरमती गोमट और फिर जैसलमेर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक दोनों रेलें बीच रास्ते ही खड़ी रही और यात्रियों को परेशानी हुई।
एक से डेढ़ घंटे गोमट स्टेशन खड़ी रही लालगढ़ एक्सप्रेस
साबरमती के रवाना होने के बाद लालगढ़ एक्सप्रेस पहले पोकरण स्टेशन और फिर गोमट रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां करीब एक से डेढ़ घंटे तक लालगढ़ एक्सप्रेस खड़ी रही। इस संबंध में जब रेलवे अधिकारियों से दोनों रेलों के आमने-सामने आने और गोमट स्टेशन पर लालगढ़ एक्सप्रेस के खड़ी रहने के बारे में पूछा तो एक पटरी पर दो रेलों के आने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की। उन्होंने गोमट स्टेशन पर रेल खड़ी रहने के बारे में अनौपचारिक रूप से लोको पायलट के बीमार होने और फलोदी से दूसरा लोको पायलट बुलाने की बात बताई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |