
दिल्ली में भयानक मंजर, बदइंतजामी के बीच घर जाने को उमड़े लाखों लोग, खुलासा न्यूज़ ने की अपील, देखें वीडियो






नई दिल्ली। लॉकडाउन के चौथे दिन शनिवार को देशभर में मजदूरों का अपने-अपने घर के लिए पलायन एक बड़ी चुनौती बनकर सामने दिखा। इससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई कदम उठाए हैं। दिल्ली-एनसीआर का हाल सबसे बुरा है, जहां मजदूर, रिक्शा चालक और फैक्ट्री कर्मचारी अपने अपने गांव की ओर लौटने के लिए हजारों की तादाद में निकल पड़े हैं। लेकिन सिर्फ दिल्ली एनसीआर नहीं बल्कि देश के दूसरे छोटे बड़े शहरों से भी लोगों का पलायन यूं ही जारी है. चाहे वो कानपुर हो, सोनीपत हो या फिर सिरसा या आगर मालवा। दिल्ली-एनसीआर बॉर्डर पर लाइन में खड़ा एक मजदूर ने मीडियाा से कहा कि खाना नहीं है, काम नहीं है, मर जाएंगे यहां।
खुलासा न्यूज़ की अपील
सवाल ये है कि इस देश के नीति नियंता इन मजदूरों को समझा क्यों नहीं पा रहे हैं कि ये जहां हैं वहीं रहें। इनके दिलों में सरकारें ये भरोसा क्यों नहीं जगा पा रही हैं कि इनके खाने पीने की व्यवस्थाएं हर हाल में होंगी, सरकारों पर इन्हें ऐतबार क्यों नहीं है कि लॉकडाउन में भूखा नहीं मरेगा इनका परिवार।
खुलासा न्यूज़ यह अपील करता है कि संकट की घड़ी में आप जहां है, वहीं रहें, आप भूखे नहीं सोयेंगे। सरकार आप तक खाना पहुंचाने का भरसक प्रयास कर रही है। हां, यह भी कि अगर आप अपने क्षेत्र में जैसे ही पहुंचे, तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें और स्क्रीनिंग जरूर करवाएं क्योंकि यह देश से जुड़ा गंभीर मसला है।
https://www.youtube.com/watch?v=DmhlQztdse4


