शहर में बदमाशों का खौफ, युवक को घेर कर चाकू से किया हमला

शहर में बदमाशों का खौफ, युवक को घेर कर चाकू से किया हमला

बीकानेर। अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बेधडक़ होकर अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। मारपीटके अलग-अलग मामले सामने आए हैं। मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी जैन स्कूल के पीछे, मुडिया मामली गली निवासी प्रदीप कुमार माली ने रिपोर्ट लिखवाई है।परिवादी का आरोप है कि वो घरेलू सामान लेने के लिए पुरानी जेल रोड आया था, जहां से सामान लेने के बाद मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहा था। शाम करबी साढ़े सात बजे 10-15 लोग आए और मारपीट की। वो आपस में बात कर रहे थे, जिसमें एक नाम मोहम्मद आरीफ बता रहे थे। उनमे से एक व्यक्ति ने चाकू से परिवादी की जांघ पर वार किया जिससे खून आने लगा, तो वो लोग भाग गए। मौके पर आए लोगों ने परिवादी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मोहम्मद आरीफ और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक राकेश को सौंपी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |