Gold Silver

ऐसा नहीं होता कोरोना, कहीं आप भी इस ग्रामीण की तरह डर तो नहीं रहे?

बीकानेर। पूरे देश में इस समय लॉकडाउन है. कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 900 के पार चली गई है। जबकि अब तक इस वायरस से 21 लोगों की जान जा चुकी है। दूसरे राज्यों या शहरों में नौकरी कर रहे लोग लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में कहीं न कहीं फंसे हुए हैं। दूसरी ओर शहरों और गांवों दोनों जगहों से लॉकडाउन को तोडऩे की भी खबरें लगातार आ रही हैं। हालांकि इनके लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है। गांवों में लोग कोरोना वायरस और उसके लक्षणों को लेकर सहमे हुए हैं। कई लोग तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर अपनी व्यथा भी बता रहे हैं. ऐसी ही एक बातचीत वायरल हो रही है। दरअसल, ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना वायरस और लक्षणों को लेकर काफी असमंजस में हैं. कोरोना के लक्षण वैसे भी दो हफ्तों तक बने रहते हैं। खांसी-जुकाम से पीडि़त ग्रामीण डरे नजर आ रहे हैं. वायरल हुई बातचीत में एक ग्रामीण इन्हीं बातों का जिक्र कर रहा है। यह पता नहीं चल पाया है कि यह वायरल ऑडियो कहां का है लेकिन इसमें ग्रामीण सीएम हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर पर फोन कर तहसीलदार से अपनी खांसी और जुकाम का जिक्र करके सहमा हुआ है. वो कह रहा है कि उसे खांसी भी आई और उसने एक सपना देखा है जिसमें एक कीड़ा उसकी नाक में घुस गया है। ग्रामीण की बात सुन पुलिस वाले ने उसे समझाया और मेडिकल टीम के टोल फ्री नंबर पर फोन करने की सलाह दी। इसके बाद दोनों की बातचीत बंद हुई। इसमें ग्रामीण अपनी भाषा में कोरोना वायरस पर अपना गुस्सा भी निकालता नजर आ रहा है।

खुलासा न्यूज़ की अपील
इस संकट की घड़ी में तरह-तरह की अफवाएं सामने आ रही है। सोशल मीडिया पूरी तरह गरमाया हुआ है। इस संकट की घड़ी में आप अपनी बुद्धि व विवेक का इस्तेमाल करके ही वायरल मैसेज को फॉरवर्ड करें। साथ ही सरकार के हर एक नियमों की पालना करें।

Join Whatsapp 26