
शहर के इन इलाकों में चरम पर चल रहा है पर्ची सट्टे का कारोबार, खुलेआम रुपए लेकर लिखते हैं नंबर, युवा फंस रहे जाल में





बीकानेर (शिव भादाणी)। बीकानेर शहर में लंबे समय से पर्ची सट्टे का अवैध कारोबार तेजी से चल रहा है। शहर के नयाशहर के नत्थुसर गेट,जस्सूसर गेट, चौखंूटी पुलिया के पास, कोतवाली थाने के पास बडा बाजार व सब्जी मंडी के पास, ल्क्ष्मीनाथ मंदिर, छबीली घाटी, गंगाशहर के गोपेश्वर बस्ती, मोहता की सराय, कादरी कॉलोनी जगहों पर कई चाय की दुकानें है जहां पर जहां पर सुबह से लेकर रात तक पर्ची सट्टा लिखने का काम हो रहा है। शहर के कोतवाली थाना इलाके के बड़ा बाजार स्थित दो तीन दुकानों पर अवैध पर्ची सट्टा का काम होता है। वहीं नयाशहर क्षेत्र के नत्थुसर गेट के बाहर व अंदर कई कुछ दुकानों पर भी पर्ची सट्टा लिखा जाता है। इस अवैध कारोबार में अंक लिखवाने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक अपनी जमा पूंजी और दिनभर की कमाई लूटा रहे हैं। युवाओं पर इस सट्टे की लत ऐसी लग चुकी हैं कि वे कर्ज के झाल में फंसते जा रहे हैं, जिससे वे गलत रास्ते भी अपनाने लगे हैं। लोग दस रुपए से लेकर सौ रुपए जमा करवाते हैं और अपना एक अंक लिखवा रहे हैं। दस रुपए के सौ रुपए करने के लालच में हर दिन सैकड़ों लोगों की उम्मीदें तो खत्म होती ही है, साथ ही वे अपनी कमाई का मोटा हिस्सा भी यहां बर्बाद कर रहे हैं। इस स ंबंध में जब कोई पुलिस को सूचना देता है, शिकायत लगातार करता है तो एक-दो दिन के लिए यह धंधा बंद कर दिया जाता है। कस्बे के बीच में सबसे व्यस्त जगह पर जहां पर्ची सट्टा लिखा जा रहा है, वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस थाना भी है। मगर, इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को इसका जरा भी भय नहीं है। खुलेआम बैठे रुपए ले रहे हैं, नंबर लिख रहे हैं और आसानी से एक-दूसरेसे बात भी कर रहे हैं।
कैसिनो भी चलने लगे : पर्ची सट्टे के साथ ही अब कैसिनो ने भी जिले में दस्तक दे दी है। पर्ची सट्टे के साथ ही अवैध कैसिनो कासंचालन शहर के अलग अलग जगहों पर चल रहे है युवाओं का रुझान कैसिनो की तरफ जरूरी है। ऐसे में समय रहते इस पररोक नहीं लगाई गई तो यह पूरे जिले में तेजी से फैलेगा, सीमा क्षेत्र होने के कारण ऐसी अवैध गतिविधियां नुकसानदायक ही साबित होंगी।

