बारिश से दो अलग अलग जगहों पर गाय व सांड की करंट लगने से मौत हो गई, देखे वीडियों

बारिश से दो अलग अलग जगहों पर गाय व सांड की करंट लगने से मौत हो गई, देखे वीडियों

बीकानेर। जिले में शनिवार रात आई बारिश के बाद खंभों मे करंट आने से एक सांड व एक गाय क दर्दनाक मौत हो गई। मिलीजानकारी के अनुसार औद्यगिक क्षेत्र के रोड़ 9 के पास प्रशासन ने पोल खड़े कर दिये लेकिन उन पर एक भी लाईट नहीं सिर्फ खंभाखड़ा कर रखे है जहां पर खुले तार पड़े है जिससे पोलों में करंट फैल गये जिसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। इसपर गौसेवा से जुडे लोग मौके पर पहुचे और प्रशासन का अवगत कराया। शिव गहलोत व मूरली गहलोत ने बताया ने कि पहले भीइस तरह बारिश से पहले भी चार गायें मर चुकी है लेकिन निगम प्रशासन इस और ध्यान नहीं दिया है। जिसका खामियाजा फिरभुगता और एक और गाय की और मौत हो गई। इससे गुस्साएं मौहल्लेवासियों ने रास्ता जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।वहीं विश्वकर्मा गेट के बाहर मुक्ताप्रसाद हरिजन बस्ती की मुख्य सडक़ के किनारे लगे विद्युत पोल में करंट की चपेट में आने से सांड की दर्दनाक मौत हो गई। बरसात के कारण रात्रि को मौहल्ले की बस्ती के किनारे पर लगे विद्युत पोल में करंट प्रवाहित होने लगा जिसकी सूचना की बार बार कम्पनी के नम्बर पर मौहल्ले वालों द्वारा दी गई परन्तु कोई सटीक जबाब नहीं मिला। विधुत पोल की चपेट में आने से जन होनी हो सकती थी सवेरे तक करंट चालू था कम्पनी के कर्मचारियों ने करीब दस बजे सवेरे आकर सुध ली। सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी ने बताया कि कम्पनी द्वारा सीधे ऐसा कोई नम्बर जारी नहीं किया गया है जिससे आमजन तुरंत हादसे के दौरान सूचना कर सके। कम्पनी को हादसों से राहत देने के लिए विधुत पोल पर सार्वजनिक नम्बर अंकित करवाने चाहिए ताकि आमजन तुरंत सूचना कर सके। उपभोक्ताओं द्वारा सूचना देने पर क ई जबाबों की जानकारी कम्पनी के टोल फ्री नंबर वालों को देनी पड़ती है। गनीमत रही कि सवेरे सफाईकर्मियों ने खंभे को छूआ नहीं अन्यथा जन हानि हो सकती थी। बरसात के मौसम में कम्पनी को जनता की सुरक्षा के लिए प्रसार प्रचार कर सचेत करने की आवश्यकता है। नन्दी की मौत पर मोहल्लेवासियों में रोस व्याप्त है । अशिक्षित तबके के लोगों के लिए कम्पनी को सूचना दे पाना मुश्किल है। कम्पनी द्वारा समय-समय पर करंट प्रवाहित होने वाले खंभों की साप्ताहिक जांच करनी जरूरी है ताकि हादसों पर रोक लग सके।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |