
राजस्थान में आईपीएस के तबादलों पर नया अपडेट, अब जल्द बदले जाएंगे 30 जिलों के कप्तान





राजस्थान में आईपीएस के तबादलों पर नया अपडेट, अब जल्द बदले जाएंगे 30 जिलों के कप्तान
जयपुर। राजस्थान की नौकरशाही में इन दिनों में तबादलों का दौर चल रहा है। जनवरी माह से लेकर अब तक आईएएस, आईपीएस और आरएएस अधिकारियों की कई बड़ी तबादला सूची जारी हो चुकी है, जिसके जरिए पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल से विभागों में जमे अधिकारियों को इधर- उधर किया गया है। भजनलाल सरकार की ओर से करीब 35 जिलों में कलक्टर बदले जाने के बाद अब पुलिस अधीक्षकों के तबादलों को लेकर कवायद जोर-शोर से चल रही है। सरकार में उच्च स्तर पर भी अधीक्षकों के तबादलों को लेकर मंथन चल रहा है। बताया जाता है कि जल्द सूची तैयार करके मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेजी जाएगी और उसके बाद कार्मिक विभाग तबादला सूची जारी कर देगा। करीब 30 से ज्यादा जिलों में एसपी बदले जाने की चर्चा है। इधर जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षकों को भी तबादला सूची का इंतजार है, अधिकांश जिलों में पूर्ववर्ती सरकार के समय से ही एसपी लगे हुए हैं, इनमें नए जिले भी शामिल हैं।


