
बीकानेर पुलिस को क्या हो गया फिर देर रात को इस थाने के पुलिसकर्मी ने युवती को किया मैसेज





बीकानेर । गंगाशहर थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी ने देररात से को एक युवती को मैसेज कर दिया, जिसे लेकर अब नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। मामले का पता चलने पर पुलिस अधीक्षक देररात को गंगाशहर थाने पहुंची और उन्होंने सिपाही को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।
वहीं मामले की जांच गंगाशहर सीओ को सौंपी है। जानकारी के मुताबिक एक युवती ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन आवेदन से पुलिसकर्मी खैराजराम ने युवती का नंबर प्राप्त कर लिया। सिपाही ने युवती को मैसेज कर दिया, जिसका विरोध किया गया। युवती ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई। पुलिसनधीक्षक ने उक्त मामले को गंभीरता न लेते हुए गंगाशहर थाने में पदस्थापित सिपाही खैराजराम को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं देररात को एसपी गौतम खुद गंगाशहर थाने पहुंची और युवती से इस बारे में बातचीत की। उन्होंने थाने में कार्यरत स्टाफ से इस मामले की पूरी जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती व सिपाही ने एक- दूसरे को मैसेज कर रखे हैं। अब मामले की जांच सीओ गंगाशहर को सौंपी गई है। विदित रहे कि नोखा थाने में परिवाद -दर्ज कराने गई एक युवती के साथ हवलदार व सिपाही की ओर से छेड़छाड़ करने का मामला अभी निबटा ही नहीं है कि गंगाशहर थाने के सिपाही ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।

