Gold Silver

बीएचयू में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता, 2.17 लाख मिलेगी सैलरी

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है. बीएचयू ने इसके लिए एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 4 मार्च तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. बीएचयू के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 143 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आपका भी मन बीएचयू में काम करने का है, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

बीएचयू में फॉर्म भरने की योग्यता
जो भी उम्मीदवार बीएचयू भर्ती 2024 के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

बीएचयू में अप्लाई करने के लिए देना होता है शुल्क
यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी और महिला एवं ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

बीएचयू में इन पदों पर होगी बहाली
इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (मेडिकल फैकल्टी, फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंस और नर्सिंग कॉलेज) में 143 टीचिंग के पदों पर बहाली की जाएगी.
देखें यहां नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंक

BHU Recruitment 2024 ऐसे करें आवेदन
BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद टीचिंग पोजीशन पर क्लिक करें.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां BHU Recruitment 2024 लिखा हो.
आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें.
सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.

 

Join Whatsapp 26