राजस्थान के सभी जिला कलक्टरों को सख्त हिदायत, मुख्य सचिव ने दिया बड़ा निर्देश

राजस्थान के सभी जिला कलक्टरों को सख्त हिदायत, मुख्य सचिव ने दिया बड़ा निर्देश

जयपुर। राजस्थान के सभी जिला कलक्टरों को सख्त हिदायत दी गई। सोमवार को सभी विभागों की बैठक करें। यानि की ‘मंडे मीटिंगकरें। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रदेशभर के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जिला कलक्टरों को सख्त हिदायत दी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि कलक्टर जनसुनवाई कर इसकी रिपोर्ट जयपुर भेजें। साथ ही यह भी कहा कि मंडे मीटिंग (सोमवार को होने वाली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक) करने की आदत डालें। इस बैठक में सभी विभागों के जिला स्तर अधिकारियों के साथ चर्चा कर विभागवार समीक्षा करें। एक अधिकारी ने बताया कि कलक्ट्रेट में मंडे मीटिंग की परम्परा रही है। कुछ समय पहले तक यह बैठकें होती आ रही थी, लेकिन अब ज्यादातर जिलों में बैठकें नहीं हो रही। इस वजह से जिला कलक्टरों को विभागों में चल रहे कामकाज, योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं रहती।
राजस्थान में जब से भाजपा सरकार आई है तो वह जनता में सुशासन का संदेश देना चाहती है। वजह साफ है लोकसभा चुनाव करीब हैं। राजस्थान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जब से कार्यभार संभाला है तब से वह एक्टिव मोड में आ गए है। आते ही सबसे पहले जयपुर में दो बड़े विभाग का औचक निरीक्षण किया। ढेर सारी कमियां मिलने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया। साथ ही इस बीच अफसरशाही में जबरदस्त तबादले भी किए गए। सुशासन के क्रम में यह पुराने आदेश को नया चोला पहना कर जारी किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |