
इस थाना पुलिस की कार्रवाई : सात वाहन सीज, करीब ड़ेढ दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस टीमों द्वारा आज बीकानेर रेंज में अपराधियों,नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाईयों को अंजाम दिया गया। जिसके चलते बीकानेर के मुक्ताप्रसाद ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन गैरसायलों को गिरफ्तार किया है। वहीं आधा दर्जन गाडिय़ों को सीज किया है। मुक्ताप्रसाद पुलिस ने थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो पिस्टल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं सोलर प्लांटो में काम करने वाली लेबर,ठेकेदारों में भय व्याप्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बिना कागाजात के सात वाहनों को सीज किया है। पुलिस ने बंगलानगर के रहने वाले गणेश,खाजूवाला के आनंद कुमार,भुट्टों का बास के रहने वाले शहजाद,खाजूवाला के विष्णु,खाजूवाला के गोविंद,दिनेश,रावला के रहने वाले राजेश उर्फ मोनू,उदयपुरवाटी के सोनू बडसरा,दादिया सीकर के प्रदीप सिंह उर्फ सोनू, जेरठी के रहने वाले विरेन्द्र सिंह, डूंगरगढ़ के रहने वाले लेखराम,जसरासर के रहने वाले कालुराम, शेरूणा के गिरधारी, कोलायत के चतरसिंह, जसरासर के मानसिंह, प्रभुसिंह, राकेश,गोविंद उर्फ गोपी को गिरफ्तार किया है।


