
बीकानेर पुलिस ने 43 हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सहित 144 आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखें तस्वीरें





खुलासा न्यूज, बीकानेर। भजनलाल सरकार में सरकारी महकमा तेजी के साथ काम रहा है। पुलिस प्रशासन भी आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को आईजी ओमप्रकाश के निर्देशानुसार तेजस्वनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर के नेतृत्व में दीपक शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक, शहर, प्यारेलाल शिवरान, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, जिला बीकानेर एवं समस्त वृत्ताधिकारीगण व थानाधिकारीगण द्वारा आसामाजिक तत्वों, बदमाशों के विरूद्ध एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 415 पुलिस नफरी की कुल 136 पुलिस टीमों द्वारा 389 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई करते हुए 09 जघन्य अपराधों में वांछित, 43 एच.एस./हार्डकोर/एल.बी.डब्ल्यू. कुल 144 अपराधियों को गिरफतार किया । इसके अलावा 04 प्रकरण मादक पदार्थ अधि. के दर्ज कर 05 आरोपी गिरफ्तार किये जाकर 34.700 किग्रा डोडा पोस्त, 400 ग्राम अफीम जब्त की गई व 04 अभियोग आबकारी अधि. एवं 04 अभियोग आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किये जाकर 03 पिस्टल, 01 एमएल गन व 01 कारतूस जब्त किए गए व 04 आरोपियों को गिरफतार किया गया ।


