
अवैध हथियार सहित दो आरोपी धरे गए





खुलासा न्यूज, बीकानेर। आईजी बीकानेर के निर्देशों पर आज बीकानेर संभाग में पुलिस टीमों द्वारा सख्ताई के साथ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज मुक्ताप्रसाद पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ दबिश देकर हथियार पकड़े है। मुक्ताप्रसाद पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई की जा रही है। जिस पर पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर निगरानी शुरू की और दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए हथियारों के साथ दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने पहली कार्रवाई ऊन मंडी के पीछे की। जहां पर पुलिस टीम ने सूचना पर सब्जी मंडी के पीछे रहने वाले गणेश पुत्र केसराराम को एक देशी पिस्टर के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी कार्रवाई पूगल रोड़ ओवरब्रिज के पास रामपुरा बस्ती बाईपास रोड़ के पास की है। जहां पर पुलिस टीम ने सियासर चौगान के रहने वाले महेन्द्र कुमार को एक अवैध देशी कट्टे और एक कारतूस के साथ गिगरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पुछताछ में आने वाले दिनों में और भी अवैध हथियार के बरामद होने की संभावना है।


