Gold Silver

शहर के इस युवती ने युवक पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाने में रहने वाले एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है जिसमें बताया कि युवक ने उसके साथ सोने के बिस्कूट लेकर वापस नहीं देना बताया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सर्वोदया बस्ती निवासी शहनाज मोदी पत्नी बजरंग मोदी ने साले की होली निवासी मेघराज बोहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि वह मेघराज को जानती है। उसके द्वारा उसको बहकावे में लिया कि वह सोना-चांदी की खरीद-फरोख्त करता है तथा नया सोने देता है। तब परिवादिया ने अपने पास पड़े बिस्किट दे दिये। परिवादिया का आरोप है कि काफी समय तक उसने तकादा नहीं किया, मगर मेघराज मुकर गया और बात को टालता गया। बाद में उसने आरोपी के घर जाकर तकादा किया तो उसके साथ गाली-गलौज की तथा धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया। परिवादिया का आरोप है कि इस तरह आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने मेघराज बोहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26