
बीकानेर: नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक से मूंगफली चोरी, सीसीटीवी में बोरियां ले जाती दिखीं महिलाएं





बीकानेर: नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक से मूंगफली चोरी, सीसीटीवी में बोरियां ले जाती दिखीं महिलाएं
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है। शातिर चोर पुलिस की गश्त को धत्ता बताते हुए चोरी की वारदात करके फरार हो जाते हैं और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाती। शहर के बीचों-बीच स्थित अंडर ब्रिज के पास स्थित धर्मकांटे के पास एक मूंगफली से भरे हुए ट्रक में से एक दर्जन मूंगफली की बोरियां चोरी हो गई। ट्रक मालिक रामस्वरूप बिश्नोई ने नोखा थाना में रिपोर्ट दी। बताया कि उसका ट्रक बाबा छोटूनाथ स्कूल के पास धर्मकांटे के पास खड़ा किया हुआ था। ट्रक में मूंगफली की बोरिया त्रिपाल से ढकी हुई थी।
सुबह ट्रक के पास आया तो मूंगफली की बोरियों का त्रिपाल कटा हुआ था तथा पीछे से मूंगफली की बोरियां चोरी हो गई। 15 बोरियों में करीब तीन क्विंटल से ज्यादा मूंगफली चोरी हुई है। सूचना पर नोखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक शिवरतन माडिया ने बताया कि उनकी कम्पनी के पास ट्रक खड़ा था। सीसीटीवी कैमरे में माहेश्वरी भवन के पास से रेलवे गेट क्रॉस करती हुई महिलाएं अपने सिर पर बोरियां लेकर जाती हुई दिखाई दी।


