
अंतरिम बजट की किसी ने की सराहना किसी ने कोसा





देश के प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है :सिद्धि कुमारी
बजट में समाज के हर वर्ग को लेते हुए देश के सर्वांगीण विकास को ध्यान रखते हुए युवाओं को रोजगार देने , महिलाओं को समृद्ध करने, किसानों के विकास , पिछड़ों , व्यापारियों के हितों के लिए बहुत शानदार बजट पेश किया है।इस बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाई गई है, जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। तीन नए रेलवे इकोनॉमिक कॉरिडोर की शुरूआत होने से देश का आर्थिक विकास और तीव्र गति से हो सकेगा।
वहीं सरकार द्वारा मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना लाने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है। इसके तहत किराए के घरों एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल सकेगा।
साथ ही उद्योगों के विकास के लिए स्टार्ट अप के टैक्स स्लैब में 1 साल की छूट से औद्योगिक विकास के कार्यों को गति मिलेगी तथा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढेंगे। मनरेगा के बजट में वृद्धि से ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
सरकार गरीबों के लिए अत्यंत संवेदनशील है: कृष्णा कंवर
मोदी सरकार गरीबों के लिए अत्यंत संवेदनशील है गरीबों के लिए 5 करोड़ आवास योजना का लक्ष्य रखा है जिसमें 3 करोड़ मकान बनाकर तैयार हो गए हैं और आगामी वर्षों में दो करोड़ मकान तैयार कर, हर गरीब को घर देकर अपनी गारंटी की भी गारंटी के साथ पूरा कर रही है। बड़े हर्ष की बात यह है कि इसमें से 70प्रतिशत मकान महिलाओं को दिए जाएंगे।
सामाजिक न्याय को चरितार्थ करने वाला सर्वव्यापक:बिहारीलाल बिश्नोई पूर्व विधायक नोखा
केंद्र सरकार का ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान… सभी को सशक्त करेगा। ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है।
बजट मे एक करोड़ घरों को रूफ टॉप सोलर (प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना) के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली हर महीने दी जाएगी !
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सामाजिक न्याय को चरितार्थ करने वाला सर्वव्यापक, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी बजट पेश किया है।
बजट में राम राज्य की झलक: डॉ. सिद्धार्थ असवाल
मनोचिकित्सक एवं लोकसभा क्षेत्र बीकानेर भाजपा से डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने बताया की आज भारत सरकार द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट नए भारत के गरीब, किसान, युवा, महिला सभी की मूलभूत प्राथमिक आवश्यकता को शानदार तरीके से पूरा करने वाला एवं राम राज्य स्थापित करने वाला है है।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के उच्च आयाम स्थापित करने एवं विकास हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर, युवा शक्ति, आर्थिक विकास, हरित क्रांति, एवं सोलर क्रांति के साथ टैक्स स्लैब में बदलाव न कर आम जनता को शकुन प्रदान किया है ।
देश के इतिहास में पहली बार 11 लाख 11 हजार करोड़ रुपये विकास हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एलोकेशन किया गया है जिससे देश का स्वर्णिम विकास होगा। तथा जीडीपी में बढ़ोतरी होगी।
रेलवे के 40000 कोचों को वंदे भारत की तरह डिजाइन कर देश को उच्च विकसित देशों के तर्ज पर स्वर्णिम गतिमान किया जाएगा।
किसान के लिए यूरिया उपलब्धता महिलाओं में 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के लिए इंजेक्शन, महिला आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनियों के लिए अत्यंत सुंदर कार्य किया है
मोदी सरकार गरीबों के लिए अत्यंत संवेदनशील है गरीबों के लिए 5 करोड़ आवास योजना का लक्ष्य रखा है जिसमें 3 करोड़ मकान बनाकर तैयार हो गए हैं और आगामी वर्षों में दो करोड़ मकान तैयार कर, हर गरीब को घर देकर अपनी गारंटी की भी गारंटी के साथ पूरा कर रही है। बड़े हर्ष की बात यह है कि इसमें से 70त्न मकान महिलाओं को दिए जाएंगे।
उड़ान में 157 नए एयरपोर्ट को खोलने की घोषणा अपने आप में एक अत्यंत हर्ष का विषय है इस देश के विकास को चार चांद लग जाएंगे।
सरकार ने एक करोड़ रूफ सोलर टॉप का लक्ष्य और रूफटॉप सोलर लगाने वालों को 300 यूनिट बिजली प्रोवाइड करवाना भी एक बहुत बड़ा कदम है
कुल मिलाकर सरकार ने यह बजट विकसित भारत के लिए विकास के लिए युवा शक्ति के लिए देश के स्वर्णिम काल के लिए और आने वाले भविष्य के लिए शानदार बजट पेश किया है सरकार ने महिला युवा किसान गरीब एवं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का भी ध्यान रखा है अर्थात मनोचिकित्सकिय रूप से भारत के प्रत्येक व्यक्ति के मन में हर्षोल्लास और सुकून देने वाला विकास के नए आयाम स्थापित करने वाला नए भारत का बजट राम राज्य स्थापित करने वाला है ।
संतुलित बजट है प्रत्येक पहलू को छूते हुए सभी का ध्यान रखा गया है: तोलाराम जाखड़
पूर्णत: संतुलित बजट है प्रत्येक पहलू को छूते हुए सभी का ध्यान रखा गया है, हालांकि राहत भी विशेष नही है किन्तु कोई अतिरिक्त भार भी नही लगाया गया है। 11.11 लाख करोड़ के केपैक्स से जीडीपी में उछाल संभव है, वंदे भारत ट्रेनों के बोगियों की तर्ज पर अन्य ट्रेनों में ऐसी बोगियों लाने का प्रस्ताव सराहनीय है इससे रेल यातायात और सुगम होगा दो करोड़ गरीबों को आवास उपलब्ध करवाना स्पष्ट करता है सरकार गरीबों के प्रति भी कर्तव्य का निर्वहन कर रही है। कुल मिलाकर इसे एक विजनरी बजट कह सकते है भारत राष्ट्र के विकसित देशों की श्रेणी में आने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
भारत को विकसित देशों की कतार में खड़ा करने की संकल्पना को पूरा करने वाला बजट:भारत को विकसित देशों की कतार में खड़ा करने की संकल्पना को पूरा करने वाला बजट
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी किया गया केंद्रीय बजट मजबूत भविष्य की गारंटी का बजट है। 2047 तक भारत को विकसित देशों की कतार में खड़ा करने की संकल्पना को पूरा करने वाला बजट है। ये बजट चार स्तंभ (युवा,महिला, किसान, गरीब) को मजबूत करेगा।
यह पूर्णतया अनुशासित बजट है । इस साल होने वाले आम चुनाव के बावजूद वित्त मंत्री ने लोकप्रिय घोषणाओं से परहेज किया है । एसी कोई लोक लुभावनी घोषणा नहीं की गई है जिससे राजकोषीय घाटे को बढ़ावा मिले ।
नरेगा में वर्ष 23- 24 के 60000 करोड़ के मुकाबले 86 हजार करोड रुपए , आयुष्मान भारत में 7200 करोड़ के मुकाबले 7500 करोड रुपए, उत्पादन संबंध प्रोत्साहन योजना में 4645 करोड़ को बढ़ाकर 6200 करोड रुपए, सौर ऊर्जा में 4970 करोड़ से बढक़र 8500 करोड रुपए, राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन में 297 करोड़ से बढ़ा कर 600 करोड रुपए का वित्तीय बजट आगामी वर्ष के लिए निर्धारित किया गया है जो कि देश की आधारभूत संरचना को बढ़ावा देने में अपने आप में एक महत्वपूर्ण कदम है।कृषि क्षेत्र में उद्यम प्रोत्साहन के लिए विशेष घोषणाएं की गई है वहीं एमएसएमई सेक्टर और स्टार्टअप्स के लिए भी विशेष प्रोत्साहन घोषणाएं बजट में रखी गई है।
भविष्य की मांग के अनुरूप लॉजिस्टिक्स ट्रांसपोर्टेशन रेलवे एयरपोर्ट इत्यादि पर संरचना विकास के लिए विशेष फोकस किया गया है।
सरकार गरीबों के प्रति भी कर्तव्य का निर्वहन कर रही:जुगल राठी समाज सेव
पूर्णत: संतुलित बजट है प्रत्येक पहलू को छूते हुए सभी का ध्यान रखा गया है, हालांकि राहत भी विशेष नही है किन्तु कोई अतिरिक्त भार भी नही लगाया गया है। 11.11 लाख करोड़ के केपैक्स से जीडीपी में उछाल संभव है, वंदे भारत ट्रेनों के बोगियों की तर्ज पर अन्य ट्रेनों में ऐसी बोगियों लाने का प्रस्ताव सराहनीय है इससे रेल यातायात और सुगम होगा दो करोड़ गरीबों को आवास उपलब्ध करवाना स्पष्ट करता है सरकार गरीबों के प्रति भी कर्तव्य का निर्वहन कर रही है। कुल मिलाकर इसे एक विजनरी बजट कह सकते है भारत राष्ट्र के विकसित देशों की श्रेणी में आने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
लोक लुभावनी घोषणा नहीं की गई है जिससे राजकोषीय घाटे को बढ़ावा मिले : महावीर रांका पूर्व यूआईटी चेयरमैन
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के उच्च आयाम स्थापित करने एवं विकास हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर, युवा शक्ति, आर्थिक विकास, हरित क्रांति, एवं सोलर क्रांति के साथ टैक्स स्लैब में बदलाव न कर आम जनता को शकुन प्रदान किया है ।
देश के इतिहास में पहली बार 11 लाख 11 हजार करोड़ रुपये विकास हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एलोकेशन किया गया है जिससे देश का स्वर्णिम विकास होगा। तथा जीडीपी में बढ़ोतरी होगी।
रेलवे के 40000 कोचों को वंदे भारत की तरह डिजाइन कर देश को उच्च विकसित देशों के तर्ज पर स्वर्णिम गतिमान किया जाएगा।
किसान के लिए यूरिया उपलब्धता महिलाओं में 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के लिए इंजेक्शन, महिला आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनियों के लिए अत्यंत सुंदर कार्य किया है
मोदी सरकार गरीबों के लिए अत्यंत संवेदनशील है गरीबों के लिए 5 करोड़ आवास योजना का लक्ष्य रखा है जिसमें 3 करोड़ मकान बनाकर तैयार हो गए हैं और आगामी वर्षों में दो करोड़ मकान तैयार कर, हर गरीब को घर देकर अपनी गारंटी की भी गारंटी के साथ पूरा कर रही है। बड़े हर्ष की बात यह है कि इसमें से 70 प्रतिशत मकान महिलाओं को दिए जाएंगे।
उड़ान में 157 नए एयरपोर्ट को खोलने की घोषणा अपने आप में एक अत्यंत हर्ष का विषय है इस देश के विकास को चार चांद लग जाएंगे।
बजट पूर्ण रूप से चुनावी बजट है: बिश्नाराम सियाग
बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट पूर्ण रूप से चुनावी बजट है।मोदी सरकार अपनी जुमलों की आदत के अनुसार इस बजट में भी किसानों की कर्ज माफी और मंहगाई कम करने का किसी प्रकार का प्रावधान नहीं किया गया है।


