चिकित्सा सेवा के लिए डॉ. कल्ला ने पांच लाख रुपये स्वीकृत किये





बीकानेर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने अपने विधायक कोष से बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मेडिकल संबंधित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पांच लाख रुपए (500000) की राशि स्वीकृत की है। डॉ. कल्ला ने इस संबंध में बीकानेर के जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले डॉ. कल्ला मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड-19 राहत कोष) में अपने एक माह (मार्च 2020) के वेतन को जमा करने की स्वीकृति दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने विधायक कोष से बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों को नि:शुल्क मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण करने के लिए भी एक लाख रुपए ( 100000) की राशि जारी की है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



