अंक ज्योतिष भारतीय मनीषियों की देन है : डॉ कुमार गणेश बीकानेर

अंक ज्योतिष भारतीय मनीषियों की देन है : डॉ कुमार गणेश बीकानेर

खुलासा न्यूज़ । गोगा गेट स्थित ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला में आज अंक ज्योतिष पर आयोजित सेमिनार में व्याख्यान देते हुए मुख्य⊂कहा की अंक ज्योतिष को लोग विदेशी देन मानते हैं ।वास्तव में अंक ज्योतिष भारतीय महर्षियों की देन है ।अंक ज्योतिष के द्वारा मनुष्य के जीवन काल के समस्त पहलुओं का अध्ययन आसानी से किया जा सकता है। इसको प्रत्येक भारतीय ज्ञानार्जन हेतु सीखना चाहिए। डॉक्टर कुमार गणेश ने वेद पाठशाला के प्रयासों की प्रशंसा करते हुवे कहा कि बीकानेर का छोटी काशी होना ऐसे वेद पाठशालाओं के कारण ही सार्थक हुआ है। डॉ गणेश ने अंक ज्योतिष से मूलांक,भाग्यांक,जीवन की घटना विशेष के काल ज्ञात करने के सूत्र बताए।
शाल के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा ने वेद पाठशाला की उपलब्धियां तथा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर शाला के समस्त परिवार द्वारा डॉक्टर कुमार गणेश का बीकानेर आगमन पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।इसी क्रम में भारतीय सेना में धर्म शिक्षक के पद पर चयनित हुए पाठशाला के विद्यार्थी रहे कोलासर निवासी श्री मुकेश उपाध्याय का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया । तथा धर्म शिक्षक मुकेश ने प्रशिक्षणार्थियों को सेना में धर्म शिक्षक भर्ती के लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के गुर सिखाए ।
कार्यक्रम का संचालन शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा ने किया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ विद्यार्थी रहे प.कैलाश शर्मा,उत्तम कुमार सेवग ,राम अवतार सिंह राजपुरोहित, दिनेश शास्त्री, ओम प्रकाश गहलोत, शिव शंकर ओझा ,पंडित दीपक,नारायण शर्मा,शिवशंकर ओझा आदि विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |