
हवाई फायर करने वाले पूर्व सैनिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार





बारात से वापस लौट रहे पूर्व सैनिक ने किए थे हवाई फायर
लोकेश बोहरा खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर।महाजन थाना क्षेत्र में गुरुवार को बारात से लौट रहे एक पूर्व सैनिक को हवाई फायर करना परेशानी का सबब बन गया। थाने से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को लूणकरणसर से सूरतगढ़ की और शादी के बाद वापस लौट रही बारात में एक पूर्व सैनिक द्वारा राज मार्ग पर हवाई फायर किया गया । फायर की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर थार जीप को रुकवाया गया । पूछताछ करने पर सवार व्यक्ति ने अपना नाम शमशेर सिंह पुत्र अंतर सिंह निवासी पाटोदी जिला भिवानी हरियाणा पूर्व सैनिक बताया। शमशेर सिंह ने पुलिस को बताया कि कि वह शादी से लूणकरणसर से वापस जा रही बारात में सूरतगढ़ जा रहा था । शोख स्वरूप फायरिंग कर रहा था। जांच के के दौरान उसके पास एक पिस्टल व एक 12 बोर बंदूक मिली । वहीं 12 बोर बंदूक के 38 ब्लैक कारतूस , चार खाली कारतूस खोखा व दो जिंदा राउंड मिले। वहीं पिस्टल के साथ सात जिंदा राउंड भी मिले । पिस्टल व 12 बोर बंदूक दोनों लाइसेंस सुदा पाई गई । पूछताछ के बाद पुलिस ने पूर्व सैनिक शमशेर सिंह को जमानत पर रिहा किया।


