Gold Silver

शहर में दो जगहों पर दो जनों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,दोनों घरों में मचा कोहराम

बीकानेर। शहर के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो जनों ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार कोटगेट थाना क्षेत्र के बंगाली मंदिर के पास रहने वाले राजदीप सिंह पुत्र अन्नत सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मै बाजार से घर पर आया तो घर का गेट बंद था व घर के बरामद में मेरा छोटा भाई नवदीप सिंह पुत्र अन्नत सिंह ने अचेत अवस्था में पड़ा था जिसे अस्पताल लेकर जहां डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना बीछवाल थाना क्षेत्र में हुई जानकारी के अनुसार बीछवाल थाना क्षेत्र के शोभासर में रहने वाले भूरे खां पुत्र फूसे खां उम्र 47 वर्ष ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने देखातो घर में कोहराम मच गया तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची बीछवाल पुलिस ने शव को उतारकर अपने कब्जे में लेकरपीबीएम अस्पताल लेकर जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Join Whatsapp 26