
पाल टूटने के बाद दहाशत में रहे लोगों ने कलक्टर के कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन कर अपनी भड़ास निकाली





बीकानेर। गंदे पानी की पाल टूटने के बाद दशहत में रह रहे लोगों द्वारा प्रशासन की ओर से कछुआ चाल में किये जा रहे राहत कार्य पर नाराजगी जताते हुए कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। लोगों का रोष था कि एक सप्ताह होने को है,किन्तु अभी तक गंदे पानी की पाल को नहीं बाधा गया। जिसके कारण गंदा पानी अभी भी कॉलोनियों में आ रहा है। जिससे लोगों को जान माल का खतरा बना हुआ है। प्रदर्शनकारी क्षेत्र के लोगों का कहना था कि एक बार तो प्रशासन ने जोर शोर से मौका मुआयना कर राहत कार्य शुरू करवाया। परन्तु पिछले दो दिनों से स्थिति वहीं ढाक के तीन पात वाली हो गई है। इस वजह से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। अगर आज ज्ञापन देने के बाद भी हालात नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में क्षेत्र के लोग अपने परिवारों के साथ जिला कलक्टर कार्यालय के सामने धरना देंगे।
प्रदर्शनकारी व पुलिस आपस में उलझे अपनी समस्या को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय के सामने आएं मदन विहार के लोग व पुलिसकर्मी आमने सामने हो गये। मामला इतना गर्मागया कि मदन विहार क्षेत्र के वांशिदों ने कलक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। प्रदर्शन करने वालों का आरोप था कि क्षेत्र की समस्या के निस्तारण का जिम्मा निगम व जिला प्रशासन का होता है किन्तु बार बार आग्रह के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि सभी प्रदर्शनकारी कलक्टर से मिलना चाहते थे। जबकि पुलिसकर्मी कुछ लोगों को मिलाना चाह रहे थे। जिसको लेकर बात बिगड़ गई।


