
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंधावा डोटासरा व जूली दो दिन रहेंगे बीकानेर में





बीकानेर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, प्रभारी रंधावा, डोटासरा, जुली, 2 फरवरी को बीकानेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर जिले के सभी नेताओं व पदाधिकारियों से करेंगे संवाद
बीकानेर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव 2024 और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत लोकसभावार कार्यकर्ता संवाद अभियान चालू किया है,इसी क्रम में गुरुवार रात्रि 8:00बजे राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा,विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचेगे। अगले दिन 02 फरवरी को वे बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों से रानीबाजार स्थित सूरज टॉकीज में प्रात:11:00 बजे से दोपहर 3:00बजे तक संवाद करेंगे।
जिला देहात कांग्रेस संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में पीसीसी सम्भाग प्रभारी,जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, जिले के एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष(युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, इंटक, महिला कांग्रेस आदि),पीसीसी/डीसीसी विभाग एवं प्रकोष्ठ अध्यक्ष,जिले के पूर्व बोर्ड/निगम अध्यक्ष व सदस्य, विधायक/विधायक उम्मीदवार, सांसद उम्मीदवार, पूर्व राज्य सभा सांसद, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य,नगर निकायों के महापौर/सभापति/अध्यक्ष/प्रतिपक्ष के नेता,पार्षदगण,पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष/पूर्व विधायक/पूर्व सांसद/पूर्व विधायक उम्मीदवार/पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, नगर निकाय उप सभापति, उप जिलाप्रमुख,उप प्रधान, पीसीसी/डीसीसी ब्लॉकवार पर्यवेक्षक/प्रभारीगण, मण्डल/नगर अध्यक्षगण,सहकारी समितियों के अध्यक्षगण,बूथ लेवल एजेंट/बूथ अध्यक्षगण आदि को आमन्त्रित किया गया है।


