
शहर के इस नामी डाक्टर की भूमि पर भू माफियाओं ने कब्जा करने का किया प्रयास





बीकानेर। पिछले काफी समय से बीकानेर शहर में भू माफिया का दबदबा चल रहा आये ये भू माफिया व कब्जाधारियों ने लोगों की खाली पड़ी भूमि पर कब्जा किया है। इस क्रम में जयनारायण व्यास कॉलोनी में दर्ज किया गया है। परिवादी दीन दयाल सर्किल निवासी शहर के ख्यातिनाम चिकित्सक डॉ.तनवीर मालावत ने रिपोर्ट लिखवाई है।मालावत का आरोप है कि रिड़मलसर पुरोहितान में उनकी खातेदारी जमीन है, जिस पर 15 जनवरी को गौरीशंकर पुत्र भंवरलाल गोदारा, भंवरलाल, महावीर सांगवा पुत्र रामचंद और बेगाराम पुत्र भैराराम व पांच-सात अन्य लोगों ने कब्जा करने की नियत से जमीन पर लगे तार और पट्टियों को तोडक़र ईंटे चोरी कर ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रमकाश को सौंपी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



