Gold Silver

बीकानेर में इस जगह फिर बन गए वहीं हालात जो पहले थे, देखें यह वीडियो

बीकानेर में इस जगह फिर बन गए वहीं हालात जो पहले थे, देखें यह वीडियो

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। शहर में स्वच्छता को लेकर नगर निगम की ओर से बड़े-बड़े दावे किये जाते रहे है। लेकिन शहर की कुछ जगह तो ऐसी है जहां आज भी हालात नहीं सुधर सके है। सवाल यहीं उठता है की यहां रहने वाले लोगों को आखिर इन समस्याओं से निजात मिलेगा भी या नहीं। बात करें गोकुल सर्किल के पास स्थित बृजु भा द्वार की तो यहां के हालात किसी से छुपे नहीं है।यहां एक बार फिर सड़क पर नाले का पानी ही पानी हो गया है। जबकि बीकानेर पश्चिम विधायक यहां का निरिक्षण कर अधिकारीयों को इसको जल्द से जल्द सही करने का निर्देश भी दे चुकें है।
लेकिन उस बात को भी कई दिन बीत चुके है। गली के अंदर से जाना भी मुश्किल हो गया है। घरों से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि पिछले दो महीने से यहीं हालात बने हुए है। नाले की स्तिथि की बात करें तो यह तो पहले भी ऐसी ही थी। कचरा उठ नहीं रहा है। सारे रास्ते ब्लॉक कर दिए। उन्होंने बताया विधायक के आने के बाद काम जरूर शुरू हुआ है लेकिन जिस रफ़्तार से होना चाहिए था वो नहीं है। इसके अलावा बात करें रानीसर बास क्षेत्र की तो यहां निगम आमजन की सुविधाओं और स्वास्थ्य को लेकर कितना गंभीर है, इसका इससे बड़ा और क्या उदाहरण होगा कि निगम अभियंताओं ने सड़क को ही नाले का रूप दे दिया है।
करीब दो महीनों से नाले का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है। इससे आमजन परेशान हो रहे हैं व लोगों को अपने घरों से निकलना और प्रवेश करना दूभर बना हुआ है। पुराने नाले का पुनरुद्धार करवाया जा रहा है। इसके लिए नाले में बह रहे गंदे पानी को डायवर्ट किया गया है। सामान्यत: नाले के पानी को किसी नाले अथवा नाली में ही डायवर्ट किया जाता है, लेकिन क्षेत्र में नाले के गंदे पानी को मुख्य सड़क पर ही डायवर्ट कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26