
बीकानेर: बेटे के पास जयपुर गया मकान मालिक, पीछे से घर में घुसकर लगा दी आग







बीकानेर: बेटे के पास जयपुर गया मकान मालिक, पीछे से घर में घुसकर लगा दी आग
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी में एक व्यक्ति जयपुर में अपने बेटों से मिलने के लिए गया। पीछे कुछ लोगों ने घर में घुसकर मकान को आग लगा दी, जिससे घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। घटना का पता चलने पर परिवादी बीकानेर आया और अपने ही रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार जय नारायण व्यास कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार गुप्ता बैंक से सेवानिवृत है। परिवादी ने बताया कि पिछले दिनों वह मकान को ताला लगाकर जयपुर में अपने बेटों के पाए गए थे। 30 जनवरी की सुबह छह बजे पड़ोसियों से सूचना मिली कि मकान में आग लग गई है।
तब वह अपने पुत्र निशांत गुप्ता के साथ बीकानेर आया। मकान पूरी तरह जला हुआ था। पट्टियों में दरार आ गई। आमलारी, कपड़े, छत पंखा, खिड़कियां जली हुई थी। आलमारी जली हुई थी लेकिन खुली पड़ी थी। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर व एक लाख रुपए नकदी गायब थी। पुलिस व मोहल्लेवासियों ने दमकल को बुलाकर आग को बुझाया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा एक व्यक्ति
परिवादी ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक व्यक्ति कंबल ओढ़कर व्यास मूर्ति सर्किल की तरफ से घर में आता हुआ दिखाई दिया। उसके हाथ में एक लंबा सरिया व थैला था। वह मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में घुसा। बाहर वाले कमरे का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया और पांच-सात मिनट में वापस बाहर आ गया।

