
शहर में इस जगह कार सवार युवकों से इतने ग्राम हेरोइन पकड़ी, बिक्री के रुपए भी बरामद







शहर में इस जगह कार सवार युवकों से इतने ग्राम हेरोइन पकड़ी, बिक्री के रुपए भी बरामद
श्रीगंगानगर। शहर के मीरा चौक के पास मंगलवार शाम कार सवार युवकों से 45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। युवक हेरोइन लेकर पंजाब से श्रीगंगानगर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस को युवकों के पास हेरोइन होने की जानकारी मिली। इस पर मीरा चौक चौकी पुलिस ने नाका लगाया। मीरा चौक के पास के इलाके में पंजाब की तरफ से आती कार नजर आई। इसे तलाशी के लिए रोका तो इसमें सवार युवकों के पास 45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। युवक इसे पंजाब की तरफ से लेकर आ रहे थे।
मीरा चौक पुलिस चौकी के एसआई मलकीतसिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के पक्का भादवां के वकील चौधरी (32) पुत्र महावीर भादू, संगरिया के हरिपुरा के मोहित पारीक (24) पुत्र कृष्णलाल को गिरफ्तार किया गया है। युवकों ने शुरुआती पूछताछ में यह हेरोइन पंजाब के अमृतसर इलाके के अटारी के एक युवक के उन्हें देने की बात कही है। युवकों का अटारी के उस युवक से परिचय है। अब उसकी तलाश की जा रही है। दोनों युवकों के पास हेरोइन की बिक्री राशि के नौ हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। युवकों से कई अन्य जानकारियां भी मिली है। इसके आधार पर युवकों को हेराइन सप्लाई करने वालों के बारे में पता किया जा रहा है । मामले की जांच सदर थाने के एसआई सुनील कुमार को दी गई है।

