
बोलेरो और निजी बस में भिड़ंत, महिला सहित दो लोग गंभीर घायल





खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मंगलवार दोपहर सड़क हादसा हो गया। बोलेरो और एक निजी बस में हुई टक्कर में महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सामाजिक संस्था के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद सड़क पर एक बार अफरी तफरी मच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सरदारशहर रोड पर तोलियासर से पहले कांकड़ भैरूंजी मंदिर के पास श्रीडूंगरगढ़ आ रही एक बोलेरो व राजगढ़ जा रही एक निजी बस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निजी बस में सवार एक महिला बबिता भाखर निवासी तारानगर बेहोश हो गई। वहीं बोलेरो में सवार ठुकरियासर निवासी हरिनाथ घायल हो गया। दोनों घायलों को आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार उपजिला अस्पताल लेकर आये। दुर्घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और बोलेरो और बस को थाने लेकर आये। बोलेरो में अकेला चालक हरिनाथ ही था। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया है। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है। हादसे में बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दरअसल, बोलेरो पूरी तरह बस में जाकर फंस गई। जिसे बाहर निकालने के लिए भी क्रेन का उपयोग करना पड़ा।


