
अब तक आठवीं व पांचवीं के बोर्ड फार्म के इतने ही प्रतिशत भरे अंतिम दिन कल







बीकानेर | आठवीं और पांचवीं बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। जिसमें अब दो दिन का समय शेष बचा है। लेकिन अभी तक आठवीं के 28% और पांचवीं के 38% अध्यक्षों की परीक्षा के फॉर्म नहीं भरे गए हैं।शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के पंजीयक बजरंग लाल शर्मा ने निर्धारित तिथि तक आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। आठवीं कक्षा में रजिस्टर्ड कुल 12.83 लाख अभ्यर्थियों में से 9.17 लाख और 5वीं में पंजीकृत 14.79 लाख अभ्यर्थियों में से 62% अभ्यर्थियों के आवेदन हुए हैं। आठवीं और पांचवीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में प्रस्तावित हैं।


