
बीकानेर में मौसम को लेकर आई यह खबर, इस दिन हो सकती है बारिश







बीकानेर में मौसम को लेकर आई यह खबर, इस दिन हो सकती है बारिश
बीकानेर। प्रदेश के कई जिलों में अभी भी ठंड और घने कोहरे का सितम जारी है। दरअसल उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के चलते प्रदेश में फिर से सर्दी का पलटवार महसूस हो रहा है। इस बीच मौसम केंद्र ने कल से तीन फरवरी तक प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की चेतावनी दी है, जिसके चलते कुछ जिलों में बारिश होने व सर्दी का जोर बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने कल जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं 2 जनवरी को जोधपुर और बीकानेर संभाग, 3 और 4 जनवरी को जयपुर और बीकानेर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है।
वहीं आज अलसुबह अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, चूरू और हनुमानगढ़ में घना कोहरा छाया रहा। प्रदेश में शीतलहर का असर थोड़ा कम हुआ है लेकिन अब भी कुछ स्थानों पर घना कोहरा आमजन को परेशान कर रहा है। बीती रात अजमेर 14.5, जयपुर 12.4, डबोक 10.4, अंता बारां 10.8, डूंगरपुर 12.7, बाड़मेर 12.4, जैसलमेर 14.8, जोधपुर शहर 12.5, बीकानेर 11.6, और जालोर में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अलवर और सिरोही में रात में पारा 7.4 डिग्री रहा। फतेहपुर 8.8, करौली 9.3, श्रीगंगानगर 8.3, चूरू 9.4 और धौलपुर में 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।


