
मारपीट कर पैसे व प्लॉट के कागजात छीनने का आरोप, एफआईआर में आठ लोग नामजद





खुलासा न्यूज, बीकानेर। मारपीट कर पैसे व प्लॉट के कागजात छीनने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला कोलायत वार्ड नंबर आठ निवासी निंबाराम पत्र जेताराम जाट ने दर्ज करवाया है। घटना 28 जनवरी को झझु की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों को उसके प्लॉट पर निर्माण कार्य करते समय रोकने पर उसके भतीजे व भाई के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपी रुपए व जमीन के कागजात छीन लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर झझु निवासी मघाराम उर्फ छाटुराम, बाबुलाल पुत्र खमाणाराम, मांगीलाल, प्रेम, डूंगर, गैनाराम, बाबुलाल व दियातरा निवासी कारीगर करणाराम पुत्र हड़मानराम के खिलाफ धारा 323, 341, 447, 382, 336, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |