
श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 29 जनवरी से, पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 क्षमाराम जी महाराज करेंगे वाचन





खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्री अयोध्या धाम में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही रामलला के विराजमान होने के उपलक्ष में रानी बाजार स्थित आनन्द आश्रम में आनन्दोत्सव मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 29 जनवरी से श्री आनन्द आश्रम में श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से की जा रही है। आयोजन समिति के नवल किशोर अग्रवाल ने बताया कि सींथल पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महंत क्षमाराम जी महाराज के मुखारविंद से कथा का रसपान कराया जाएगा। कथा 29 जनवरी से आरंभ होकर 5 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 11.30 बजे से आरंभ होकर शाम 4.30 बजे तक वाचित होगी। आयोजन समिति के गोपाल अग्रवाल ने बताया कि कथा संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |