
बडी खबर: शहर की इस लाइब्रेरी में बदमाशों ने बोला हमला, किशोर के चाकू से वार दो युवकों से सोने की चेन छीन ले गये





बीकानेर। बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि जयनारायण व्यास कॉलोनी थानान्तर्गत एक लाइब्रेरी में घुसकर वहां पढ़ रहे दो जनों पर हमला कर दिया और सोने की चेन छीन ले गए। बताया जा रहा है कि वहां १४ वर्षीय किशोर के मुंह पर पत्थर व चाकू से वार किया।दरअसल मामला वैष्णोधाम के पीछे मातेश्वरी कॉलेनी स्थित श्री श्याम लाइब्रेरी का है। राववाला हाल मातेश्वरी कॉलोनी में रहने वाले हनुमान जाट (२४) पुत्र पतराम ने पुलिस को बताया कि वह लाइब्रेरी में पढ़ रहा था। इसी दरम्याल लाइब्रेरी में घुसे पांच-छह बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की तथा उससे सोने की चैन छीन ली। इसी दरम्यान आरोपियों ने लाइब्रेरी में एक १४ साल के किशोर के मुंह पर पत्थर व चाकू से वार किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


